श्यामकनाथ महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेला हुआ सम्पन्न
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के श्यामकनाथ महादेव मंदिर में ग्राम पंचायत कि और से लगने वाले मेला शांतिपुर्ण सम्पन हुआ । रात्रिकालिन में जागेश्वर सत्संग मण्डल कि और से भजन संध्या शिवसेवा कि और से सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालिसा मंदिर विकास कमेटी कि और से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयेजन किया गया वही पंचायत कि और से छाया और पानी की व्यवस्था कि गई थी । शिवरात्रि के दुसरे दिन भी पुजारी हितेश सेवक ने प्रातः5:30 बजे जलाभिषेक, दुग्धाभिषकके साथ विशेष पुजा अर्चना कि गई | बिल्व पत्र धतुरे आकडिया के फुल चढाए गये | दर्शनार्थीयो ने सुबह से ही दर्शन करने वालो कि चहल-पहल शुरु हो गई जो दोपहर को मेला यौवन पर चढ गया । मेले मे शांतिव्यवस्था व यातायात व्यवस्था हेतु जगह-जगह नाकाबंदी कि गई |जिससे मेले में लोगो ने खुब आन्नद लिया | मेले में अहमदाबाद से आये फुफाडी और बच्चे के खिलौने बेचने वाले मोहन भाई ने बताया कि मेले में जो सामान लाया था पुरा बिक गया । इसी तरह मटके बेचने वाले दिलीप कुम्हार ने बताया कि इस बार मेले में खुब बिके मटके मेले में सभी प्रकार कि खाघसामगी
कि दुकान लगाई गयी मेलार्थीयो ने जमकर खरीददारी की ।
