कल्याणपुर : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शोभायात्रा निकाली
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के जागेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । कन्हैयालाल कलाल ने बताया कि शोभायात्रा में नन्हे बच्चो ने शिव पार्वती का मंचन किया। साथ ही जयकारो के साथ शोभायात्रा आजाद चौक से वाकला आम्बा बसस्टेण्ड ,बैंक तिराहे होते हुए श्यामकनाथ महादेव मंदिर पहुंची । बच्चो व युवाओ व महिलाओ में काफी उत्साह दिखाई दिया। शोभायात्रा में जगह-जगह गरबा नृत्य व भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए श्यामकनाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंगल आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी भव्य तैयारियां की गई है । रात्रिकालिन में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दुल्हन की तरह मंदिर परिसर को सजाया गया है ।
