कल्याणपुर में बारात की गाड़ियों पर बदमाशो का हमला,8 गाड़ियों में तोड़फोड़, दूल्हे-बारातियों ने भागकर बचाई जान
ऋषभदेव । उपखण्ड के कल्याणपुर क्षेत्र के अमरपुरा गांव में डूंगरपुर के बलवाडा से राजु पुत्र हकरा बरांडा की बारात आयी, बारातियो पर पथराव हुआ । दुल्हे समेत बारातियों ने भागकर और छुपकर अपनी जान बचाई। 10 से 15 बदमाशो ने पथराव और लट्ठ से हमला करते हुए बारातियो की जमकर धूनाई की। हमले में 3 बारातियों को गंभीर चोटे आई है ।हमलावरो ने बारातियों की 2 कुजर, 1 पीकअप और 5 बाइक तोड दी । कल्याणपुर से पूलिस के पहुंचने के बाद घायलो को डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया। दुल्हन सूकना के साथ उसकी शादी थी । सभी लोग शादीमें नाच गा रहे थे ।
शादी की रस्में पुरी हो गई थी । बारात खाना खा कर विदाई की बेला में बदमाशो ने जमकर पथराव किया । वही हमले में घायल दिनेश पुत्र रमेश बरांडा आशिष पुत्र शंकर बरांडा, प्रकाश पुत्र लक्ष्मण बरांडा, सुरता बरांडा निवासी गडा मौरया घायल हो गये व अन्य कई बारातियों को भी मामुली चोटे आई। घायलो को डूंगरपुर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । आज प्रकाश बरांडा ने कल्याणपुर थाने में उपस्थित होकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
इनपुट : अशोक वैष्णव
