अहीर समाज द्वारा बांसड़ा का खेड़ा में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा एवं स्वर्ण कलश की स्थापना की गई

बांसड़ा, कन्हेयालाल मेनारिया । अहीर समाज बांसड़ा का खेड़ा ने नवनिर्मित मंदिर में भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापना की एवं स्वर्ण कलश की स्थापना की गई । पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा ने बताया की बांसड़ा का खेड़ा गांव में अहीर समाज द्वारा नव निर्मित भगवान राधा कृष्ण मंदिर बनवाकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें मुख्य कलश की बोली स्थानीय 300551 रूपये व शिव जी पर ध्वजा की बोली 5100 रूपये मुख्य यजमान भेरूलाल पिता नाथूलाल अहीर के छुट्टी,भगवान राधा कृष्ण मूर्ति स्थापना की बोली 55000 रूपये में हीरालाल पिता नाथू जी अहीर व भगवान के ध्वजा दंड चढ़ाने की बोली 75551 रूपये में मोहनलाल खेमराज अहीर के नाम छूटी । इसी प्रकार शिव परिवार स्थापना की बोली 21551 रूपये में व वरघोड़ा की बोली 12151 रूपये में 3100 रूपये में हवन में घी ओमने की बोली प्यारचंद अहीर के नाम छूटी । बालभोग की 20000 रूपये भंवरलाल अहीर तो 11001 रूपये में भगवान के आरती की बोली भगवान अहीर के नाम, थंब स्थापना की बोली 7100 रूपये चुन्नीलाल अहीर एवं 5100 रूपये डोरा फेराई का मुकेश अहीर के नाम तो तुलसा जी स्थापना की 3100 रूपये में गोकुल अहीर के नाम तथा 2551 रूपये में रथ यात्रा में ध्वजा दंड लेकर बैठने की बोली मांगीलाल अहीर के नाम छूटी ।
यहां पर गांव के एवं आसपास के सैकड़ों हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शी बने । इसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा भी स्थापना के समय से अंत में सभी के भोजन प्रसादी तक यहीं मौजूद रहे एवं सभी आगंतुक नेताओं एवं मेहमानों का स्वागत भी उन्हीं के द्वारा मंच संचालन कर किया गया ।
राधाकृष्ण भगवान के मुख्य पुजारी जी के रहने के लिए एक कमरा की जगह मंदिर के पास गोकुल अहीर की तरफ से दान की गई, साथ ही संपूर्ण भोजन की व्यवस्था गोपीलाल अहीर की तरफ से तो मंदिर का मुख्य स्टील गेट उदयलाल अहीर की तरफ से भेंट किया गया ।
छोटे से गांव में अहिर परिवार द्वारा जो मंदिर स्थापना का जो नियोजित आयोजन किया गया वह काबिले तारीफ है उसमें पंचायत समिति सदस्य व्यास ने सभी समाज की भूरी भूरी प्रशंशा की और पूरे बांसड़ा का खेड़ा गांव वालों इस सफल आयोजन के लिए दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!