कांग्रेस की “रीतिनीति” से आमजन को अवगत कराना ही “हाथ से हाथ जोड़ों अभियान” का उदेश्य : डा.परमार

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । शनिवार कांग्रेस पार्टी के “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान के तहत कल्याणपुर मं डल की ग्राम पंचायत घोड़ी मे पदयात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के पद से संम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक डा. दयाराम परमार ने कहा की ये अभियान हमारे नेता एवं सांसद आदरणीय राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो यात्रा” का दूसरा चरण है जिसके तहत हर गाँव, हर घर तक कार्यकर्ता पहुँच कर पार्टी की रीतिनीति से उन्हे अवगत कराते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही 36 कोम की गाँव- गरीब को समर्पित जन हितैषी योजनाओ के बारे मे बताने का आह्वान किया। डा. परमार ने ये भी बताया की किस तरह से विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी करने के हेतु विकसित किया जा रहा है ताकि भविष्य मे आने वाली पीढी को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने घर के नजदीक ही सुलभ और सस्ता माहौल मिल सके। साथ ही उन्होंने क्षेत्र मे करवाये जा रहे विकास कार्यो का जिक्र करते हुए आमजन को विश्वास दिलाया की जो कार्य बाकी है उन्हे शिघ्र ही पुरा करवाया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष रूपलाल मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा की एकबार फिर से आगामी विधानसभा चुनावो मे डा.परमार साहब को खेरवाड़ा से राजस्थान की विधानसभा मे भेजने के लिए अभी से कमर कस लेवे।
कार्यक्रम को विशिष्ट अथिति प्रधान केशर देवी, मंडल अध्यक्ष अमर सिंह परमार, पूर्व उपप्रधान शिवराम मीणा ने भी संबोधित किया। सभा पश्चात डा. परमार साहब के नेतृत्व मे मांडवा घाटी से रणजीत होटल तक पदयात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति प्रवक्ता गणेश मीणा, टोकर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, घोड़ी सरपंच जशोदा देवी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम कुमार मीणा, ढेलाना सरपंच सागरमल, बरना सरपंच दिलीप कलासुआ, कल्याणपुर उपसरपंच सुरेंद् सिंह, डा. धुलेश्वर् परमार,सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल, पूर्व सरपंच हज़ारीमल, गौतम लाल परमार, मन्नालाल जी, देवीलाल परमार,शिवराम जी,राजकृष्ण जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।* कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि दिलीप परमार ने किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!