वार्षिकोत्सव पणिहारी में रंगारंग प्रस्तुतियां
ऋषभदेव । उपखंड ऋषभदेव के ग्राम पंचायत रजोल के रा उ मा वि करजी में वार्षिकोत्सव पणिहारी 2023 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, कार्यक्रम में समाज सेवी दिलीप कलाल, जयनारायण, मणिलाल, रमेश चंद्र, उपसरपंच वासुदेव मीणा इत्यादि उपस्थित हुए विभिन्न कक्षाओं से कुल 69 बच्चो ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया गौरतलब है कि अभावों में जीवन निर्वहन करने वाले ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए अपनी छुपी हुई प्रतिभा को तराशने के लिए राज्य सरकार और शिक्षा जगत की यह “वार्षिकोत्सव” एक अनूठी पहल साबित हो रही है | जूनियर कक्षा के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य ” नही बँटा है नही बँटेगा मम्मी-डेडी का प्यार” ने मौजूद सभी लोगो को भावुक कर दिया | प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद नायक ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे 48 विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही पूरे पीईईओ क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिमाण, शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया| इस मौके पर पीईईओ अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम गामोट एवं प्रशांत जैन ने किया ll
