कल्याणपुर : गणतंत्र पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे व आस-पास के गाँवो में गणतंत्र पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गाँधी मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानाचार्य दिलीप सिंह राणावत ने ध्वजारोहण किया। समारोह की अध्यक्षता दुर्गा देवी मीणा सरपंच द्वारा की गई । मुख्य अतिथि भामाशाह कन्हैया लाल कलाल थे । समारोह में स्थानीय तथा निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा, परेड, व्यायाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
किए गए। इस अवसर पर विशिष्ठ अथिति नाथुभाई मीणा समाज सेवी, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीणा, शिक्षाविद छबीलाल बुनकर सहित दशरथ सिंह झाला , मीडियाकर्मी नरेश चौबीसा, अशोक वैष्णव व गणमान्य नागरिक उपस्थित
थे। दिनेश कुमार शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया ।सरस्वती शिशु निकेतन माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में प्रधानाचार्य हर्षा चौबीसा ने ध्वजारोहण किया में भूधर में प्रधानाचार्या ज्योत्सना भंडारी ने झंडारोहन किया ।
