किराने कि दुकान की आड में करीब बीस हजार के अवैध अंग्रेजी शराब व पव्वे जब्त,कल्याणपुर थाना पुलिस की कार्यवाही
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के पण्डयावाडा में थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर कि जरिये सुचना मिली कि पण्डयावाडा में किराणे कि दुकान की आड में अवैध अंग्रेजी शराब बैची जा रही है । पुलिस मौके पर पहुची बिना लाईसेंस अवैघ रुप से शराब बेची जा रही थी । मौके पर हेडकास्टेबल नारायणलाल जाप्ते को देखकर शराब खरीदने वाले भाग खडे हुए कमलेश से पुछताज कि गई उसके पास किसी प्रकार का लाईसंस नही मिलने पर मौके पर करीबन 6 काटुन बीयर,115 पव्वे इम्पेरियन ब्लयु एवं मेक्डोल के करीब 20 हजार कि शराब के साथ बिकी के 9750 रुपये भी जब्त किये गये । कार्यवाही में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह हेंडकास्टेबल नारायणलाल,बदाराम, लक्ष्मणलाल, हरीश कुमार जितेन्द्रसिह मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।
