अनोखा गणतंत्र दिवस मनाया गया तीन लाख रुपये से निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कर मजदुर ने प्रधानाध्यापक रेखा मीणा को कमरे कि चाबी सौपी

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के राजकिय प्रा. विद्यालय रामपुर ग्राम पंचायत कानपुर में गणमंत्र दिवस समारोह हर्षाल्लास के साथ मनाया गया । प्रधानाध्यापक रेखा मीणा ने झण्डारोहण किया । साथ ही कार्यक्रम के दौरान भामाशाह पेशे से मजदुर रमेश पुत्र नानाजी अहारी सैयाातो कि भागल ने गणतंत्र दिवस पर अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कर तीन लाख से निर्मित भवन का सरपंच शंकरलाल के सानिध्य में फीता काटकर भवन की चाबी प्रधानाध्यापक को सौपी।भामाशाह का विघालय परिवार कि और से स्वागत किया गया । इस सम्बन्ध में उनसे बातचीत कि भामाशाह पैशे से मजदुर जब इनको पुछा कि आप ने अपना परिश्रम करके रात दिन एक कर कक्षाकक्ष का निर्माण कराया तो उन्होने बताया कि मेरी इच्छा हो गई थी कि मै पढाई नही कर सका लेकिन आने वाली पीढी अच्छी शिक्षा ले और गॉव का नाम रोशन करे ऐसा मेरा सपना है | भामाशाह रमेश पुत्र नानजी सरपंच कहिन भामाशाह ने अपनी लागत लगा कर तीन लाख रुपये से निर्मिक
कक्षा कक्ष को भेट किया इसमें पंचायत कि और से सहयोग नहीं किया गया |शंकरलाल सरपंच कानपुर भामाशाह द्धारा जो हमें कमरा भेट किया गया वो रात-दिन दनकी मेहनत का परिणाम है ऐसे दान दाता हमने पहले नही देखे में दनके उज्जवल भविष्य कि कामना करजी हु । प्रधानाध्यापक रेखा मीणा सेमारी उपखण्ड में पहला ऐसा अनोखा भामाशाह देखा है जिसने स्वय ने मेहनत कर परिश्रम कर इतनी लागत से भवन बनाकर दिया है जो हमारे सबके लिए प्रेरणादायक है ।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिद्धथ जैन

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!