तेज रफतार से बाईक चलाने को टोकना पड़ा भारी, युवक की हुई मौत 48 घण्टे के बाद शव का हुआ दाहसंस्कार
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के गुमानपुरा में शनिवार शाम 6:00 बजे कालुलाल पुत्र हेमाराम मीणा और मोटरसाइकिल सवार युवको के बीच कहासुनी के चलते वाकया मौत मे तब्दील हो गया । जिसमें कालुलाल की मौत हो गई । मृतक के भाई दिनेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि शाम 6:00 बजे कुछ बाईकसवार युवक तेज गति से बाइक चला रहे थे जिस पर मेरे भाई कालुलाल व भतीजे राहुल ने बाइकसवारो को रोककर बाइक की गति कम करने की सलाह दी जिस पर बाईकसवारो ने बाईक रोककर गाली गलौज कर कालुलाल व भतीजे के साथ कुछ देर गाली गलौच कर हाथापाई पर उतर आए । घटना की जानकारी कल्याणपुर थाने में दी गई जिस पर थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा दोनो पक्षो को पाबंद किया व सुबह थाने आने की बात कही । इस बीच रात्रि 11 बजे मेरे भाई कालुलाल का दरवाजा खटखटाया । घर में बेसुध अवस्था में कालुलाल पड़ा हुआ था, डर के मारे दरवाजा नहीं खोला सुबह 4:00 बजे डूंगरपुर हॉस्पीटल के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ही कालुलाल ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी कल्याणपुर थाने में दी गई। मौके पर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह मय जाप्ता पहुंचा । ऋषभदेव शव का पीएम कराने ले गए जहां शव का मोचरी में रख दिया आज दिनभर समझाइस का दौर चला मौके पर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह मय जाप्ता लगा रहा । मौतबिरो कि बैठक का दौर चलता रहा | बैठक में निम्न बातो कि सहमती से शव को लाने को लेकर कानुनी प्रक्रिया पुरी करना व मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने कि बात चली जो दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सबकी सहमती बनी । और कानुन अपना काम करेगा निष्पक्ष जॉच करने के साथ मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने सम्बन्धि बातो पर सहमति बनी । और शव को ऋषभदेव से लाकर सांय 5 बजे दाहसंस्कार किया गया । मौके पर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह मय जाप्ता तैनात नजर आया ।
