ऋषभदेव : स्टाम्प वेन्डर एशोसिएशन ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
ऋषभदेव । स्टाम्प वेन्डर एशोसिएसन द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार महानिरिक्षक एवं उपमहानिरिक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के नाम ऋषभदेव तहसीलदार शिवचरण चारण को एशोसिएसन अध्यक्ष निलेश गांगावत के अगुवाई में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया कि मोबाईल एप्लीकेशन द्वारा स्टाम्प बिक्री करना स्टॉम्प वेण्डरो के लिए कष्ट कारक हैं एवं उक्त आदेश के कारण हमे परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं कारण की हम स्टॉम्प वेण्डरो में कई वेण्डर पुराने एवं बुजुर्ग हैं उन्हें टेक्नोलोजी की जानकारी नही हैं एवं वे सादा कीपेड वाला मोबाईल का उपयोग करते हैं साथ ही हम वेण्डरों की आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि केवल स्टॉम्प विक्रय हेतु नया मोबाईल खरीदकर स्टॉम्प विक्रय करे, साथ ही विभाग द्वारा कोई विशेष ट्रेनिंग भी नहीं दी गई कि जिसका सभी वेण्डरों को पूरी जानकारी हो । पूर्व में भी आपके विभाग द्वारा हम वेण्डरों को ई–स्टॉम्पिंग विक्रय करने हेतू पाबन्द किया गया था किन्तु विभाग की यह योजना भौतिक संसाधनों की कमी के कारण विफल हो गई जिसका हर्जाना भी हम ही को भुगतना पड़ा। हम स्टॉम्प वेण्डरों की आजिविका का साधन एक मात्र यही होकर इसी से हम हमारे घर परिवार का एवं हमारे परिवार के सदस्यों का इसी से लालन पालन करते हैं। उक्त आदेश से कई स्टॉम्प वेंडरो को अपनी व अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कई बड़ी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए उक्त आदेश को विभाग द्वारा वापस लिया जाना अत्यावश्क होने के साथ हम स्टॉम्प वेण्डरो लिए सुखदायक रहेगा। मोबाईल में एन्ट्री करने में अत्यधिक समय लगता हैं । अतः उपपंजीयक ऋषभदेव कार्यालय के अधीनस्थ हम समस्त कार्यरत स्टॉम्प वेण्डर मोबाईल एप्लीकेशन का प्रयोग नहीं करने की असहमती प्रस्तुत करते हैं व आदेश वापस नहीं लिए जाने तक पूरे राजस्थान में सभी स्टॉम्प वेण्डरो द्वारा अनिश्चित काल के लिए उपंजियक से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। ज्ञापन प्रस्तुत करने में तहसील अध्यक्ष निलेश गांगावत, दिपक मेहता, चंद्रपुर्णिमा मेनारिया, यतीश पहाड, अमित जैन, अंकित सुथार, विनोद लखारा, अशोक वैष्णव आदि मौजूद थे।
