राजस्थान मेघा शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न
मावली,ओमप्रकाश सोनी । तहसील के ग्राम पंचायत फलीचड़ा भोजलाई के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान मेघा शिक्षक अभिभावक की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रेम सिंह राजपूत मुख्य अतिथि नारू लाल गाडरी अतिथि विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु मातृशक्ति कमलाबाई गाडरी उपस्थित हुए।
प्रधानाध्यापक ने बताया की मां सरस्वती की अतिथियों द्वारा अतिथियों द्वारा फूल माला एवं पूजा अर्चना की गई बालकों को स्कूल में भेजें और समय समय अनुसार उनसे शिक्षा संबंधित चर्चा करें शिक्षक नेता ने बताया कहा कि राजस्थान में बढ़ते कदम मे बालक विद्यालय का केंद्र बिंदु है तो ग्रामीण बालक पढ़कर गांव तहसील जिले राज्य का नाम रोशन कर सके यह तभी संभव है शिक्षक विद्यार्थी अभिभावक एवं विद्यालय में समय-समय पर बैठक कर बालक की शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की जाए जिससे बालक का संज्ञानात्मक ज्ञान का पता चल सके और वह संस्कारवान शिक्षा से बन सके। इस दौरान जय राम गाडरी, मुन्ना सेन, राधा कुमारी, कमला गाडरी, मांगी लाल गाडरी, चतुर्भुज गाडरी ,जेता गाडरी समस्त बालकों के अभिभावक उपस्थित रहे।
