श्री श्वेतांबर जैन पटशाला मन्दिर रिषभदेव द्वारा 250 बच्चो को स्वेटर वितरित
ऋषभदेव,शुभम जैन । श्री श्वेतांबर जैन पटशाला मन्दिर ऋषभदेव द्वारा दानदाता भामाशाह शमहेन्द्र कुमार हस्तीमल मुठलिया परिवार तरफ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय हालरिया घाटी वीलक और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियात फला वीलक और अन्य जरूरतमन्दो को 250 स्वेटर व बिस्किट, चाकलेट का वितरण राकेश मलासिया, कान्तिलालजी सघंवी, उत्तमभाई ने स्कूलो मे जाकर किया। स्वेटर पाकर बच्चे बहुत खुश हुए । हालरिया घाटी अध्यापक मदनलाल मीणा व सियात फला अध्यापिका मधु मेडम ने आभार व्यक्त किया।
