राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुरा में वार्षिक उत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह
बाँसड़ा,कन्हेयालाल मेनारिया । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुरा में वार्षिक उत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता SMC अध्यक्ष श्रीमान निर्भयसिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राधा कृष्ण चोबीसा वार्डपंच विजयसिंहजी, रेवन्त सिंहजी थे। छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। अध्यापिका श्रीमती सीमा सामरिया एवं रिना कुमारी, अध्यापक नरेश बैरवा मौजूद थे। छात्र-छात्राओं को व्याख्याता राधाकृष्ण चौबीसा, एवं भामाशाह के द्वारा छात्र छात्राओ को पारितोषिक वितरण किये। समारोह में विद्यालय की बालक-बालिकाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
