उदयपुर के सेमारी में गौशाला का उद्घाटन

खबर उदयपुर जिले के सेमारी नगरपालिका से है जहां आज कुराड़िया रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौ सेवा समिति के तत्वावधान में गौशाला का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से किया गया । शुभारम्भ के अवसर पर सेमारी के मुख्य गातोड़जी धाम मंदिर के पीठाधीश सन्त पन्नालाल जी महाराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया,इस मौके पर नगरपालिका चेयरमेन शान्ता देवी सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे,शुभारंभ समारोह में गौशाला में 25 से अधिक गाय एवम अन्य पशुओ की पूजा की,तथा गौ माता के जयकारे लगाए,सेमारी नगर में गोशाला के माध्यम से गौ सेवा के कार्यो को लेकर ग्रामीणों ने सराहना की,वही गाय के गौ मूत्र दूध दही से मनुष्य के जीवन मे होने वाले शारीरिक विकारों एवम बीमारियों में औषधि के रूप में फलदायी बताया है,गौशाला संरक्षक जगपाल सिंह जाट ने बताया है कि अभी फिलहाल में गौशाला में 25 से अधिक गाय व बछड़े मौजूद है,जिसकी सेवा में हम लगे हुए है,जिसमे बीमार गाय एवं अन्य पशुओं की भी देखभाल की जा रही है, गौशाला को चलायमान रखने हेतु समस्त ग्रामीणों एवम सेवाभावी लोगो से सहयोग की अभिलाषा करता हु। इस मौके पर चेयरमेन शान्ता देवी मीणा एवम नगरवासियो तथा भामाशाहो ने अंशदान देकर गौमाता की सेवा में सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया ।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!