कल्याणपुर : स एम सी सदस्यों का प्रशिक्षण
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । निकटवर्ती करजी पी ई ई ओ के अधीन विधालयो के एस एम सी सदस्यों का प्रशिक्षण राजकीय प्राथमिक विद्यालय बामनवाड़ा में उपसरपंच रजोल वासुदेव मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि पी ई ई ओ करजी राजेन्द्र कुमार नायक थे। इस अवसर पर पी ई ई ओ करजी नायक ने विधालयो में एस एम सी के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। दक्ष प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार पंडया व जनार्दन त्रिवेदी ने सदस्यों को विद्यालय के विकास में शिक्षकों व अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा की। अध्यक्षता कर रहे उपसरपंच वासुदेव मीणा ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की जिम्मेदारी की रेखाँकित किया।इस अवसर पर मीना कुंवर राणावत, हीरा मीणा, सोनू सिंह, प्रवीण कुमार मीणा ,दिनेश जोशी दीपिका मेघवाल आदि उपस्थित थे। संस्था प्रधान कांता सालवी ने सभी का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयो के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।संचालन जनार्दन त्रिवेदी ने किया
