खेरवाड़ा विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि निर्माणाधीन पुलों का कार्य शीघ्र पूर्ण करे |
डाक्टर परमार उपखण्ड खेरवाडा के जवास में सोम नदी पर निर्माणाधीन पुल एवं लराठी में हिमफला सोम नदी पर बनने वाले पुल के लिए लाईनींग का कार्य मोके पर जाकर देखने बाद अधिशाषी अभियन्ता खण्ड खेरवाडा मोहम्मद युनूस खांन, सहायता अभियन्ता नटवर सिंह डामोर को निर्देश दिए कि लराठी हिमफला सोम नदी पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करे व जवास सोम नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करे |
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव मोहन लाल औदिच्य, प्रताप सिंह बोडात, हांजाराम बोडात, कालु राम खराडी, नरेन्द्र खराडी, जगदीश, कमला भाई खराडी, पन्नालाल बोडात, हांजा गमेती, सोहनलाल खराडी उपस्थित थे |
