मेनार श्री चारभुजा मन्दिर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना को लेकर शुरू बोलियां, स्वर्ण कलश की प्रथम बोली 13 लाख से शुरू

वल्लभनगर । मेनार में ओंकारेश्वर चौक स्थित प्राचीन श्री चारभुजा मन्दिर के जिर्णोद्वार पश्चात मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना एवं श्रीमद् भागवत् कथा के आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं। मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना 5 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम को लेकर गांव के वरिष्ठ नागरिक एवँ युवाओं द्वारा मंदिर प्रांगण में तैयारियों को लेकर रोजाना बैठक की जा रही है। वही शुक्रवार से कलश स्थापना से लेकर सभी प्रकार की बोलियां शुरू हो गयी है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे गांव नागरिक मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए और बैठक शुरू हुई, जिसमें बोलियां में कलश स्थापना- लखमी चंद एकलिंग दासोत 13 लाख, ध्वजा दंड स्थापना-हीरा लाल ठाकरोत 4 लाख, मुख्य यजमान -मांगीलाल सिंगावत 2 लाख रुपया से शुरुआत हो गयी है। अब रोजाना सुबह बोलिया लगेगी और ग्रामवासी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
उल्लेखनीय है कि मेनार में 7 साल पूर्व ग्रामीणों ने प्राचीन विरासत महाराणा प्रताप से पूर्व समय के 600 साल पुराने ठाकुर जी मन्दिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया जो अब पूर्ण हो चुका है। अब इस मंदिर पर कलश स्थापना और ध्वजादंड महोत्सव आयोजित हो रहा है जो 5 फरवरी को होगा। जिसमें समस्त गाँवो से समाजजन एव सर्व हिन्दू समाज एकत्र होगा और ठाकुरजी का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

ये होंगे मुख्य कार्यक्रम

  1. 28 जनवरी से 3 फरवरी : श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव
  2. एक फरवरी : जल यात्रा, मंडल प्रवेश और अग्नि प्रवेश होगा।
  3. एक फरवरी से 5 फरवरी : ओंकारेश्वर चौक परिसर में 9 कुंडिय हवन
  4. 3 फरवरी : मंदिर वास्तु हवन, मंदिर शिखर एवम् 108 कलश स्नान,
  5. 4 फरवरी : ठाकुरजी की शोभायात्रा सम्पूर्ण गांव में
  6. 5 फरवरी : रवि पुष्य नक्षत्र योग में कलश स्थापना, धवजादंड और भोग महाआरती, महाप्रसादी
0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!