अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
खबर उदयपुर जिले के सेमारी नगरपालिका से है जहां ग्रामीणों ने लगातार दिन में हो रही बिजली कटौती को लेकर सेमारी के उपखण्ड कार्यालय व तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर समस्या समाधान की मांग की है,
नगरपालिका क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार दिन में हो रही विधुत कटौती को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल एवम भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ग्रामीण आमजन व्यापारी व किसानों ने क्ष्रेत्र में हो रही विधुत आपूर्ति की बिगड़ी व्यवस्था पर रोष जताया है,बता दे कि सेमारी नगरपालिका होने के बावजूद यहां के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान है,यहां तक की ग्रामीणों के लिए पेयजल संकट गहरा हो गया है,वही रात के समय में बिजली मिलने से किसानों को सर्द भरी रात में खेतों में सिंचाई करना मजबूरी बन गया है,विधुत संचालित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बन्द रहने से लोगो के कई काम अटके रहते है,विधुत के अभाव में बाजार में लोगो के कई कार्य नही हो पाते है,जिससे लोगो ने विभाग के प्रति भारी आक्रोश जताया है।जिसे लेकर ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र के किसानों व्यापारियों व आमजन को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।
रिपोटर जितेंद्र पंचोली
