विधुत विभाग के प्रति बागथला के ग्रामीणों का आक्रोश।
गत तीन दिनों से गांव में छाया अंधेरा, पेयजल की समस्या से परेशान हुए ग्रामीण
उदयपुर जिले के सेमारी तहसील क्षेत्र के बागथला में गत तीन दिनों से विधुत सप्लाई ठप्प होने से आज ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही को लेकर जबरदस्त आक्रोश जाहिर किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गत चार महीनो से गांव में विधुत सप्लाई की बिगड़ी व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हो चुके है,गांव के एक इलाके में ट्रॉन्सफार्मर खराब होने की स्थिति में ग्रामीणों ने मिलकर सराड़ा विधुत विभाग कार्यालय में जाकर वहां से दूसरा ट्रॉन्सफार्मर लाये और विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगवाया,जो कि उक्त ट्रासंफार्मर खराब निकला,इस दौरान पास में लगे दूसरे ट्रॉन्सफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था कर सप्लाई शुरू कर दी,मगर जब से लेकर आज तक ना तो उस खराब ट्रॉन्सफार्मर को बदला गया और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई हुई,वैकल्पिक तरीके से शुरू की गई सप्लाई वाला ट्रांसफार्मर भी गत तीन दिनों पहले खराब हो गया,अब तो पूरे गांव में बिजली के लाले पड़ गए,वही ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियो को सूचित कर विधुत व्यवस्था बहाल करने की बात की,पिछले तीन दिनों से लगातार विधुत सप्लाई ठप्प होने से गांव में लोगो को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है,वही उपभोक्ताओं को अंधेरे में जीवन गुजरना मजबूरी बन गया है।गांव के सेकड़ो ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जताते हुए शीघ्र विधुत सप्लाई को बहाल करने की मांग की है।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली