विद्यालय में बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म बांटी
संवाददाता : ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-सनवाड़(मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के सनवाड़ क्षेत्र के गोज्यारी में मंगलवार को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की यूनिफॉर्म वितरण का आयोजन किया गया।
उसमे मुख्य अतिथि सनवाड़ वार्ड 7 के पार्षद बाबूलाल गायरी के हाथों से बच्चो को यूनिफॉर्म वितरित की गई।
प्रधानाध्यापक पवन कुमार खटीक ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र- छात्राओं को यूनिफॉर्म दी गई।
बच्चो को यूनिफॉर्म मिलने पर बच्चे खूब उत्साहित दिखे।
