वैष्णव बैरागी समाज पांचवीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का दुसरे दिन क्वाटर फाईनल मुकाबले हुए , महिलाओ कि कुर्सी दौड हुई

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । वैष्णव बैरागी समाज पांचवीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का दुसरे दिन क्वाटर फाईनल मुकाबले हुए महिलाओ कि कुर्सी दौड हुई स्पोटर्स कॉम्पलेक्स डुगरपुर में कबड्डी मैच का शुभारम्भ तुलसीदास वैष्णव नवलश्याम मुख्य अतिथि किर्तीकमार वैष्णव डोली ,विशिष्ट अतिथि रामदास वैष्णव माडा थे । निर्णायक प्रभारी अंबादास वैष्णव, अरवविन्द वैष्णव , पुरुषोतम वैष्णव आयोजक कमेटी के सदस्य लक्ष्मणदास वैष्णव , प्रेमदास खुमाणदास राजपुर, नारायणदास मोहनदास गैंजी थे | कबडडी का उदघाटन मैच जोगीवाडा और सराडा के बीच खेला गया जिसमें सराठा विजयी रही ।

महिलाओ की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिया

इसी प्रकार तिजवड मैदान में निर्णायक कमेटी के भवरदास, महेश वैष्णव व निगरानी दल के सदस्य नरेन्द्र वैष्णव ,मोहनदास वैष्णव, गटुदास भगवानदास, मोहनदास कि उपस्थिति में आज रोमाचकारी मुकाबले देखने को मिले मिडिया प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि वॉलिबाल प्रतियोगिता में चितोडगड और वीर बजरंगी सी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें वीर बजरंगी सी जीती मावली और वीर बजरंगी बी में वीर बजरंगी बी जीती जोगीवाडा और दिवडा के मध्य खेला गया जोगीवाडा ने मैच जीता इसी तरह मालदा और वीर बजरंगी के बीच मुकाबला हुआ मालदा बी विजयी हुई क्रिकेट मकुकाबले में वैरागी बारा, सेमारी ,गुजरात लॉयन्स, वागड एमसी सी सनराइज एमसी सी क्वाटर फाईनल पहुची महिलाओ कि कुर्सी दौड रंजना वैष्णव प्रथम बॉसवाडा रही चन्दा वैष्णव बारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!