रेडिएंट स्कूल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और टीम का हुआ सम्मान

बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । स्कूल शिक्षा परिवार जयपुर द्वारा लव कुश बाल मंदिर, भटेवर के तत्वाधान में आयोजित गैर सरकारी विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में रेडिएंट टीम के उपविजेता रहने पर आज रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल खरसान में खिलाड़ियों का सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से विगत 12 वर्षों से क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन में स्कूल ने जो चमक बिखेरी है उसी तरह अब खेलों में भी रेडिएंट स्कूल अव्वल रहने के लिए नए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है इसकी शुरुआत इस समारोह के साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर की जा रही है।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री गोपाल जी मेनारिया ने शिक्षा के क्षेत्र में एक क्वालिटी एजुकेशन की प्रतिस्पर्धा इस क्षेत्र में बनाने का श्रेय रेडिएंट स्कूल को देते हुए कहा कि स्कूल के स्थापना के बाद आज हर स्कूल क्वालिटी एजुकेशन की बात करता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भूतपूर्व सरपंच खरसाण श्री भगवान लाल जी मेनारिया ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल होने के साथ-साथ जिस प्रकार भारतीय मूल्यों और संस्कारों को इस स्कूल के बच्चे अपनाए हुए हैं वह निसंदेह प्रशंसनीय है समारोह में मुख्य अतिथि मुकेश जी जैन ने कहा कि मेरे स्वयं के अनुभव से यह बता कह सकता हूं कि क्वालिटी एजुकेशन के मामले में वल्लभनगर और भीण्डर ब्लॉक में श्रेष्ठतम स्कूलों में से एक रेडिएंट स्कूल है, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश चंद्र जी सांगावत, श्री परमानंद जी गोपावत, श्री कृष्ण गोपाल सिंह जी, पंचायत समिति सदस्य श्री भरत जी मेनारिया, श्री राजेंद्र जी पोखरना, श्री सुभाष जी सुथार, श्री दिलीप जी आमेटा, श्री ओमकार जी गोपावत, श्री संजय जी गोपावत, देवीलाल जी मेनारिया उपस्थित रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!