निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म बांटी
संवाददाता : ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन- फलीचड़ा (मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के ग्राम पंचायत फलीचड़ा के अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोज लाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में विद्यालय पोशाक वितरण किया गया प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा से प्राप्त यूनिफॉर्म को विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक कुल 23 विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण की गई।
सभी बालक बालिका विद्यालय कपड़े की पोशाक मिलने पर चेहरों पर आ गई मुस्कान लंबे समय से इंतजार समाप्त हुवा इस दौरान प्रधानापक अध्यापक सनाढ्य देव जी का खेड़ा अभिभावक मांगीलाल गाडरी जय राम गाडरी देवी लाल गाडरी आदि ग्रामीण उपस्थित हुए ।
