वैष्णव/वैरागी समाज 5 वी संभाग स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन 9 जनवरी को
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । वैष्णव / वैरागी समाज 5 वी संभागस्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन 9 जनवरी को सामुदायिक भवन मेरीज हॉल डुगरपुर में प्रातः 9:30 बजे किया जायेगा । रात्रिकालिन में समाज कि प्रतिभाओ का मंच, कविता, गीत, संगीत एव सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया जायेगा । 10 जनवरी को रात्रिकालिन में लेहरुदास वैष्णव संसघ द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । साथ ही प्रातःकालिन में क्रिकेट,कबड्डी एवं वॉलीबाल महिलाओ के खेल में रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड, चम्मच दौड कार्यक्रम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होगा। उदयपुर ग्रमीण जिला, डुगरपुर, बॉसवाडा कि कुल क्रिकेट कि 20 टीमें भाग ले रही है । वही कबड्डी कि कुल 10 टीमें वॉलिबाल कि 20 टीमें भाग ले रही है ।
