मावली : सोमवार को मावली का सम्पूर्ण बाजार बन्द रहेगा

संवाददाता : ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन : मावली

मावली बागोलिया बांध का पानी को पेयजल संकट को देखते हुए पानी को रिजर्व रखने के समर्थन में सोमवार को मावली का सम्पूर्ण बाजार बन्द रहेगा।

सोमवार को बन्द के तहत सिर्फ बंद नही है मावली में 17 वर्षो के बाद बागोलिया बांध में 13 फिट पानी आया था उसमें से अब लगभग 10 फिट पानी बचा है। बांध में पानी है, जिससे मावली में पानी मे फ्लोराइड कम हुआ पानी का स्तर सुधरा अब मावली में पानी की किल्लत कम होगी। विगत कुछ वर्षों से मावली में पेयजल आपूर्ति करीब 6 दिन के अंतराल होती थी।वह अभी 3 दिन में हो रही है।इधर व्यापारीयो व किसानों का कहना है कि प्रशासन नहर खोलने पर अड़ा है। माना कि नहर सिचाई के लिए है पर पानी की आवक भी तो प्रशासन दे।चुनाव आते है उस वक्त नेता कह कर चले जाते और जितने के बाद कोई वापस पीछे मुड़ कर भी नही देखते हैं। सिर्फ बारिश के भरोसे बांध भरे और उसे भी नहर के द्वारा दिया जा रहा है। वह भी सिर्फ एक गांव के लिए बाकी 20 गाँवो को फिर से उसी समस्या में छोड़ दे यह गलत है।प्रशासन जिद छोड़े व इतने वर्षों बाद पानी आया है उसे संरक्षित रखे आगे आने वाले वर्षों में बागोलिया में पानी लाने की योजना बनाएं और फिर नहरे खोले।
इन्ही मांगो के साथ सोमवार को मावली का हर नागरिक साथ ही आसपास के सभी नागरिक व मावली व्यापार मण्ड़ल कल अपना व्यवसाय बंद रखकर सुबह 10 बजे पुराना बस स्टेण्ड से उपखण्ड कार्यालय मावली तक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहा है ।
एवं सोमवार को दिनभर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा व जायज मांगो को मानने के लिए आंदोलन किया जाएगा ।

फिर भी प्रशासन नही माना तो आगे रणनीति बनाई जाएगी।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!