कल्याणपुर : खलिहान व खण्डर मकान में लगी आग, चारा व लकडी जली बडा हादसा टला
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेलाना के राजस्व गॉव पगारा में गत देर रात्रि को करीब 2:30 बजे तीन खलिहानो की घास व लकडी जल गई । जिसमें जगन्नाथ त्रिवेदी, महेन्द्र त्रिवेदी व हरीश त्रिवेदीbके करीब 15 टेक्टर के आस-पास कि करीब 50 हजार कि घास राख में तब्दिल हो गई | आग अज्ञात असामाजिक तत्वो ने लगाई है । घटना स्थल पर रात 3 बजे हेडकास्टेबल विनोद कुमार मय जाप्ते के साथ पहुचे सकडा मार्ग होने से व पानी कि सुविधा नही होन से आग को काबु” में नही कर पाये घटना स्थल से घर कि दुरी पास होने से सभी ने रात-भर आग बुझाने का असफल प्रयास किया | प्रातःघटना स्थल पर थानाधिकारी गणपतसिह मौके पर पहुचे मौका मुहावना किया | पटवारी शांतिलाल भी मौके पर पहुच मौका पर्चा बनाया । ग्रामीणों ने मुहावजा दिलाने कि मांग कि है गनिमत रही कि पास में 30 घरो कि आबादी है उन में भय व्याप्त हो गया । रातभर जागते रहे ।
