रुंडेड़ा से सांवलियाजी के लिए 500 से ज्यादा महिला, पुरुष पैदल यात्रियों का दल नाचते गाते, सांवरियाजी के जयकारे लगाते हुए पहुँचा मंडफिया, श्रद्धालुओं ने दर्शन कर कोरोनो से देश को मुक्ति की प्रार्थना
बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया ।
श्रद्धालुओं ने साँवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त लिया, तथा क्षेत्र की सुख शांति एवं सृमद्धि, खुशहाली की कामना की
बाँसड़ा । उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर की ग्राम पंचायत रुंडेड़ा से मोहनी देवी मेनारिया के निर्देशन में सांवलियाजी के लिए 500 महिला, पुरुष पैदल यात्रियों का दल शनिवार को रुंडेड़ा स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर की पूजा अर्चना कर कंपकपाती ठंड में जुलूस के रूप सुबह 4.30 बजे रवाना हुआ। मोहनी देवी ने बताया कि इस जत्थे में रुंडेड़ा, मेनार, शोपुरा, अगोरिया, गवारडी, चौरवड़ी, चौकड़ी, ईंटाली, रोहिड़ा, खेरोदा, खरसान, बाठरड़ा खुर्द के 500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। दल में ढोल, डीजे साउंड पर बजते धार्मिक मधुर गीतों पर नाचते गाते, भजन कीर्तन करते हुए एवं सांवरियाजी के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्री जुलूस के रूप चल रहे थे। रास्ते में धार्मिक गीतों एवं साँवलिया सेठ के जयकारों से पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया। यह दल डीजे साउंड के साथ जिस जिस गांव से गुजरा, वहा लोग अपने आप को धार्मिक गीतों पर थिरकने से नहीं रोक सके और खूब थिरके। वही साथ चल रही महिलाओं ने मंगल गीत गाये।
यह दल शनिवार सुबह 4.30 बजे रुंडेड़ा से रवाना होकर शोपुरा, खड़ोदा, अगोरिया, राणेरा महादेव, नांदोली खुर्द, गिलूण्ड, हरियाखेड़ी, संगेसरा महादेव, कुमारखेड़ा, लालमगरी, गोड़ाखेड़ा होते हुए सांवरियाजी शाम 5.30 बजे पहुँचा। जहाँ साँवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, तथा क्षेत्र की सुख शांति एवं सृमद्धि, खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं/पैदल यात्रियों हेतु धर्मप्रेमियों द्वारा प्रत्येक 5-10 किलोमीटर के दायरे में चाय नास्ते ओर फल वितरण की व्यवस्था की गई तथा पुष्प वर्षा कर पैदल यात्रियों का स्वागत किया।
ग्रामीणों ने बताया कि सांवरियाजी के लिए यह पैदल यात्रा पिछले 17 वर्षों से जारी है, यह 18वी यात्रा है, साथ ही आयोजन कमेटी द्वारा चिकित्सा व विश्राम की भी पूरी व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया। कोरोनो महामारी जैसी वैश्विक बीमारी से देश की मुक्ति के लिए श्रद्धालु सांवरियाजी से प्रार्थना की। मोहनी देवी ने बताया कि संगेसरा महादेव मे मदनलाल गाडरी की तरफ से सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सांवरियाजी के दर्शन करने के उपरांत दल रात्रि सांवरियाजी में ही विश्राम किया और आज रविवार सुबह यह दल पैदल चित्तौड़गढ़ जिले की मुख्य शक्तिपीठ आवरीमाता दर्शन के लिए रवाना होगा। जहाँ आवरीमाता दर्शन के बाद महाप्रसादी होगी। महाप्रसादी की व्यवस्था सामुहिक की होगी जिसमें तकरीबन 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं भाग लेगे।
