महाविद्यालय में फ्रेशर्स महोत्सव आयोजित
उदयपुर । जिले में कुराबड़ क्षेत्र के बुडल (लालपुरा ) में द गुरुकुल महाविद्यालय में गुरुवार को नए छात्र, छात्रा के अभिनंदन हेतु अग्रज विधार्थियो द्वारा फ्रेशरर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात डा. मनीष जी सक्सेना, भ्रजमोहन जी , डॉ. पुनीत जी शर्मा, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अंकित मेनारीया, निकिता सालवी , जय किशन धाकड़ द्वारा किया गया । प वही कशिश एवं केशर के गीत एवम् शंकर लाल , लीना किंजल , तनिषा , निकिता , नरसा व कमला के नृत्य ने कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए वही रोहित चारण , गुलशन व अंकित द्वारा कविता प्रस्तुत की गई । प्रोग्राम की निर्णायक श्री मीनाक्षी जी सोलंकी , हेमलता जी , एवम प्रियंका मैडम द्वारा गुलशन को मिस्टर फ्रेशर एवं लीना को मिस फ्रेशर चुना गया । विजेता प्रतियोगियों को गुरुजन द्वारा उपहार दिए गए ।
