ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान ने ओबीसी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर,नितेश पटेल । ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान की टीम ने ओबीसी की समस्याओं को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जी के नेतृत्व में सौंपा।
पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ओबीसी की समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में रीट भर्ती में ओबीसी और एमबीसी को राज्य में 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान हैं लेकिन उक्त छूट से टी एस पी का ओबीसी एमबीसी वर्ग वंचित हैं। उक्त 5 प्रतिशत की छूट टीएसपी के ओबीसी एमबीसी हेतु लागू करवाने की मांग की। ज्ञापन में आगे बताया गया कि राज्य में नौकरियों में ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण और एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं, उक्त आरक्षण से भी टीएसपी का ओबीसी एमबीसी वंचित हैं। राज्य के पंचायती राज के सदस्यों में भी ओबीसी को आरक्षण हैं लेकिन टीएसपी का ओबीसी उससे भी वंचित हैं, उक्त आरक्षण की व्यवस्था टीएसपी के ओबीसी हेतु लागू करने की मांग की। जिला मुख्यालय पर ओबीसी और एमबीसी हेतु छात्रावास की व्यवस्था करने तथा टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी के तृतीय श्रेणी के अध्यापकों का स्थानांतरण उनके गृह जिलों में करके भर्ती में पद बढ़ाने की मांग की।
ज्ञापन देने ओबीसी समाज के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजा चौधरी ,लोकेश चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, बाबूलाल सुहालका ,सूर्य प्रकाश सुहालका, भेरूलाल कलाल, दिनेश पूर्बिया, भंवर पूर्बिया,भेरूलाल पूर्बिया, उमेश चौधरी ,राकेश पूर्बिया रणजीत पूर्बिया,राधेश्याम चौधरी,अशोक चौधरी,रमेश मालविया सहित ओबीसी समाज के कई गणमान्य समाज सेवी उपस्थित थे।उक्त जानकारी ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान के नरेश पूर्बिया ने दी।