श्री सेन जी महाराज मंदिर परिसर में संभाग स्तरीय सेन समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । भीण्डर उपखंड क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर श्री केदारेश्वर महादेव एवं श्री सेन जी महाराज मंदिर परिसर में संभाग स्तरीय सेन समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह उदय लाल जी डांगी विधानसभा प्रभारी राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुआ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन समाज सेवा समिति केदारिया के अध्यक्ष लोगरलाल सेन ने की! मेवाड़ संभाग स्तरीय वॉलीबॉल की 30 व कबड्डी की 32 टीमों ने भाग लिया ! वॉलीबॉल में बेगू टीम विजेता रही उपविजेता इण्टाली रही कबड्डी में बूंदी विजेता रही उपविजेता लोठीयाना रही हर्ष सेन व मनीष सेन वॉलीबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे एवं कबड्डी में आकाश व विनीत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे काफी उत्साह खिलाड़ियों में देखा गया समारोह में विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सैन नाई जागृति मंच, सुरेश सेन अध्यक्ष आवरी माता बड़ी सादड़ी चौखला, मथुरा लाल सेन शनि महाराज चौखला उदय लाल जी सेन वरिष्ठ जन एवं सेवानिवृत्त अध्यापक करसाना जगदीश सेन युवा मंडल संरक्षक, प्रकाश सेन प्रतियोगिता अध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठ रामलाल सेन ,किशन लाल सेन, मोती लाल सेन ,जमक लाल सेन, किशन लाल सेन आदि उपस्थित रहे। इस समारोह का संचालन पुष्कर सेन ने किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदय लाल डांगी ने ₹11000 आयोजन कमेटी को प्रदान किया एवम् नियमित आयोजन करने के लिए प्रेरित किया सभा को विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सैन नाई जागृति मंच, सुरेश सेन अध्यक्ष आवरी माता बड़ी सादड़ी चौखला, मथुरा लाल सेन शनि महाराज चौखला उदय लाल जी सेन वरिष्ठ जन एवं सेवानिवृत्त अध्यापक करसाना जगदीश सेन युवा मंडल संरक्षक आदि ने संबोधित किया समापन की घोषणा मुख्य अतिथि उदय लाल डांगी द्वारा की गई

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!