भटेवर में गैर सरकारी विद्यालयों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर निजी विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार एवं लव कुश बाल मंदिर भटेवर की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय गैर सरकारी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग कबड्डी के मुकाबले में मेजबान लव-कुश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वही एवरशाइन स्कूल दरौली की टीम उपविजेता रही। कबड्डी सीनियर छात्र-छात्रा वर्ग में एवरशाइन स्कूल दरौली की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं छात्र सीनियर वर्ग कब्बडी में रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल खरसान उपविजेता तथा छात्रा वर्ग में लव कुश स्कूल की टीम उपविजेता रही। कब्बडी जूनियर छात्रा वर्ग में मेवाड़ पब्लिक स्कूल माल की टुस विजेता रही। खो-खो सीनियर छात्र-छात्रा वर्ग में एवरशाइन स्कूल की टीम विजेता रही। छात्र वर्ग में किशन विद्या मंदिर खेरोदा एवं छात्रा वर्ग में मेवाड़ पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। खो-खो जूनियर छात्र वर्ग में अमनदीप एकेडमी टुस डांगीयान विजेता एवं छात्रा वर्ग में किशन विद्या मंदिर की टीम विजेता बनी। छात्र वर्ग में मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं छात्रा वर्ग में लव कुश स्कूल उपविजेता रही। सो मीटर दौड़ छात्र-छात्रा सीनियर में नागेंद्र सिंह सोलंकी व हर्षिता डांगी प्रथम एवं गौरीशंकर भील व नेहा मेघवाल द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर दौड़ छात्र-छात्रा वर्ग भावेश गायरी व अनुष्का कुंवर प्रथम एवं विजेंद्र डांगी व दिव्या प्रजापत द्वितीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार गिरीश जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच हेमंत अहीर, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, विप्र फाउंडेशन संरक्षक वल्लभनगर भंवरलाल आमेटा, शंभू सिंह राणावत, रमेश टांक भी मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह झाला ने कहा की गैर सरकारी विद्यालय शिक्षा के साथ बालको का सर्वांगीण विकास में अपनी महत्ती भूमिका रखते है। शिक्षा के क्षेत्र में इनका महत्पूर्ण योगदान है। आयोजक दिलीप आमेटा ने सभी अतिथियों का तिलक, मोठड़ा, उपरणा के साथ स्वागत उद्बोधन किया। अतिथियों द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अनिल स्वर्णकार ने किया। आगामी सत्र में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन कर्ता के लिए ध्वज मीरा विद्या मंदिर हींता के संचालक केसर सिंह शक्तावत को सौपा गया।