वार्षिक जनवाणी के चौथे संस्करण का विमोचन
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। इस अवसर पर हनुमंत सिंह बोहेडा, गणेश जणवा मोरखा, रतन जणवा मोरखा, नरेश जणवा जलोदा जागीर, मोहन जणवा दांतीवाड़ा और श्री बाण माताजी सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजूद थे।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की शिष्टाचार भेंट
श्री बाण माताजी सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारियों ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पदाधिकारियों और सदस्यों ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को गुलदस्ता और बाण माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया और संस्थान से संबंधित कार्यों से अवगत करवाकर आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। इस दौरान मेवाड़ ने संस्थान की पहल को सराहनीय बताया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा, संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष परम वीर सिंह पीपलाज भानु प्रताप सिंह नाहरगढ़, अध्यक्ष रतन जणवा, कोषाध्यक्ष विक्रम गहलोत, महामंत्री गणेश जणवा, उप कोषाध्यक्ष अनिल मालवीय, उप प्रचार मंत्री किशोर सीरवी, दशरथ भाई भुवाजी, महेंद्र सिंह सामुजा, सोहन सिंह खरवड, नरेश जणवा जलोदा जागीर आदि मौजूद थे।