रोज़गारोन्मुखी योजना के तहत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग
ऋषभदेव,शुभम जैन । केंद्र सरकार द्वारा संचालित रोज़गारोन्मुखी योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मसारो की ओबरी में अध्यनरत कक्षा 11 व 12वी के AG ओर आईटी के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग शीतकालीन अवकाश में में करवाया जा रहा है । समसा प्रोग्राम ऑफिसर श्री देवीलाल जी सालवी ने बताया की बदलते परिवेश में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है । मंजिल प्रभारी रत्ननाभ पाठक ने बताया OJT से विद्यार्थी प्रायोगिक कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिससे भविष्य में संबंधित व्यवसाय को प्राप्त करने में आसानी होगी, ओर अपने विषय से जुड़े अनेक प्रकार के व्यवहारिक ओर व्यवसायिक कौशल को जीवंत रूप से समझ सकेंगे,साथ ही इससे विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर ओर स्वरोजगार की ओर अग्रसर किया जा रहा है । इस अवसर पर समसा कार्यालय के प्रोग्राम ऑफिसर श्री देवीलाल जी सालवी, मंज़िल क्षेत्रीय प्रभारी रत्ननाभ पाठक,गौरव त्रिवेदी ,मोहन लाल डामोर,विक्रम उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने समसा कार्यालय और मंज़िल कार्यक्रम को धन्यवाद दिया ।