ऋषभदेव : वीकेवी क्लासिकल ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2023 का भव्य आगाज
ऋषभदेव,शुभम जैन । विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव द्वारा आयोजित वीकेवी क्लासिकल ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन हर्षोल्लास पूर्वक हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला सेशन न्यायालय उदयपुर, विशिष्ट अतिथि श्री विवेक झुनझुनवाला, अरविंदो आश्रम नई दिल्ली , ग्रैंड मास्टर श्री हिमांशु शर्मा,हरियाणा,श्री प्रफुल्ल जवेरी, संस्थापक इंडियन चेस स्कूल, , श्री विकास साहू इंटरनेशनल आर्बिटर एंड नेशनल इंस्ट्रक्टर, सेक्रेटरी चैस इन लेक सिटी, श्री राजेंद्र तेली,इंटरनेशनल आर्बिटर फीडे इंस्ट्रक्टर वाइस प्रेसिडेंट, राजस्थान चेस एसोसिएशन, श्री के. बी. खटोड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव एवं विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य श्री एम.एस. मणिलाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने की। अतिथियों का स्वागत तिलक ,माल्यार्पण ,पगड़ी ,उपरणा एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा श्री केबी खटोड़,एम.एस मणिलाल एवं डीके गुप्ता ने किया।

इस प्रतियोगिता में 145 खिलाड़ी एवं 50 रेटेड प्लेयर ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तरीय त्रिदिवसीय इस टूर्नामेंट में राजस्थान ,गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,हरियाणा ,कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों से शतरंज के शातिर भाग ले रहे हैं । टाइटल्ड़ प्लेयर ग्रेंड मास्टर हिमांशु शर्मा का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला सेशन न्यायालय उदयपुर ने एलएनजे ग्रुप्स ऑफ स्कूल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों एवं आयोजक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव ने शतरंज को बढ़ावा देने के लिए एक श्रेष्ठ आयोजन एवं पहल की है और इसे आगे भी निरंतर बनाए रखेंगे ऐसी अपेक्षा है। ।शतरंज विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में एवं मानसिक विकास में एक अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
श्री प्रफुल्ल जवेरी ने भी इस अवसर पर शतरंज खेल एवं संस्थापक इंडियन चैस स्कूल के रूप में अपने संचित अनुभव को सभी के साथ साझा किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केवी खटोड़ ने भी सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत- अभिनंदन के साथ शुभकामनाएं दी। हम सभी के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत एलएनजे बाबूजी श्री लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के प्रेरणा से विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव की मेजबानी में यह टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से इस खेल को श्रेष्ठ रूप में खेल करके शतरंज की एक नई मिसाल पेश करने की अपेक्षा की। क्षेत्र में यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के साथ-साथ एवं शतरंज को बढ़ावा देने में एक विशिष्ट अस्मिता रखता है। जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान बनाई है। राजेंद्र तेली वाइस प्रेसिडेंट राजस्थान चैस एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों के साथ में मीटिंगकर शतरंज के प्रथम राउंड की शुरुआत की।
।इस प्रतियोगिता के चिफ आर्बिटर निलेश कुमावत ,नेशनल आर्बिटर एंड नेशनल इंस्ट्रक्टर श्रीमती गायत्री कटारिया, सीनियर नेशनल आर्बिटर मनीष चंडालिया सीनियर नेशनल आर्बिटर मनीष ठाकुर, अमरजीत कौर, लोकप्रिया माली एवं भावेश पंडियार के निर्देशन में शतरंज के खेल का प्रथम राउंड स्टार्ट हुआ। प्रथम राउंड में हिमांशु शर्मा ने भव्य कदंब को, दिलीप त्रिपाठी ने चैतन्य लोहार को, दक्ष गोयल ने चर्चित कलाल को प्रशांत नायक ने दक्षराज को अतुल हिंगड़ ने धैर्य चौधरी को मुकेश मंडलोई ने धीरज मलिक को सन्नी बेदी ने धीर जैन को वेदांत भारद्वाज ने ध्वज जैन को साहिल भेरोन ने दीया कोठारी को शिकस्त दी एवं इस प्रतियोगिता में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले जिसमें अनरेटेड़ खिलाड़ियों ने रेटेड खिलाड़ियों को शिकस्त दी जैसे ईशान राठौड़ ने चिराग अरोड़ा को और सांख्या तकजार ने ईश्वर सिंह राजपुरोहित को हराया।
कार्यक्रम का संचालन अर्पिता चौधरी एवं नीतु शर्मा ने किया।