18 वीं नेशनल जंबूरी रोहट पाली के लिए राउमावि केदारिया ट्रुप रवाना
बाँसड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया । 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी दिनांक 04 से 10 जनवरी 2023 रोहट पाली में सहभागिता हेतु जिला उदयपुर से स्काउट विभाग द्वितीय फ़ैज़ में राउमावि केदारिया के स्काउट को स्थानीय राशन डीलर एवं भामाशाह श्री भगवानलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय विद्यालय के स्काउटर गणपतलाल मेनारिया के निर्देशन में नो स्काउट 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता करेंगे।