ऋषभदेव : वीकेवी क्लासिकल ओपन रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2023 का कल भव्य आगाज
ऋषभदेव,शुभम जैन । विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव द्वारा वीकेवी क्लासिकल ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2023 का कल भव्य आगाज विद्यालय परिसर में दिनांक 2 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजन होगा। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने बताया कि विवेकानंद केंद्र विद्यालय की मेजबानी में ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया है जिसमें 150 खिलाड़ी एवं 50 रेटेड प्लेयर भी भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तरीय त्रिदिवसीय इस टूर्नामेंट में राजस्थान ,गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,हरियाणा ,कर्नाटक आदि राज्यों से शतरंज के शातिर भाग लेंगे । ग्रेंड मास्टर हिमांशु शर्मा का सानिध्य प्राप्त होगा। उद्घाटन में मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला सेशन न्यायालय उदयपुर होंगे।टूर्नामेंट का संचालन राजेंद्र तेली एवं विकास साहू के निर्देशन में होगा।इस प्रतियोगिता के चिफ आर्बिटर निलेश कुमावत , नेशनल आर्बिटर एंड नेशनल इंस्ट्रक्टर श्रीमती गायत्री कटारिया, सीनियर नेशनल आर्बिटर मनीष चंडालिया सीनियर नेशनल आर्बिटर दक्ष जैन एवं भावेश पंडियार होंगे। प्रतिभागियों के लिए उदयपुर से आने- जाने की बस व्यवस्था , आवास की व्यवस्था किका भाई धर्मशाला ऋषभदेव में रखी गई है। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों के लिए लगभग दो लाख के पुरस्कार भी रखे गये है। आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी. खटोड़ ने राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।