संवाददाता: ओम प्रकाश स्वर्णकार लोकेशन-रठाना(मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के नुरड़ा ग्राम पंचायत के रठाना गाँव के आसपास पेंथर की हलचल से ग्रामीणों में भय है।इधर सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने निरीक्षण कर क्षेत्र में पिंजरा लगाया है। बुधवार को खेत पर सिचाई कर रहे चुन्नी लाल गमेती पर पेंथर ने हमला कर दिया था।