उदयपुर : ज्वेलर के मकान से 50 लाख के जेवर चुराने का अभियुक्त गिरफ्तार
फतहनगर पुलिस ने जिले के सनवाड़ कस्बे में निवासरत एक ज्वेलर गोपाल पिता बंशीलाल के मकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी की सनवाड़ बाजार में ज्वेलरी की दुकान है, पास ही में उनके भाई की भी दुकान है। ज्वेलर गोपाल ने रिपोर्ट में बताया कि वे हर दिन दुकान बंद कर दुकान में रखी सारी सोने चान्दी की ज्वेलरी घर ले जाते है, उनके भाई के दुकान की ज्वेलरी भी इन्ही के घर रखते है।

घटना वाले दिन रोज़ की तरह इन्होंने ज्वेलरी एक कमरे में अलमारी में रखी और ऊपर वाले कमरे में सोने चले गए, सुबह पड़ोसी ने बताया कि घर के कमरे की खिड़की टूटी हुई है, जब कमरे में आकर देखा तो चोरी का पता चला। कुल 50 लाख क़ीमत के आभूषण चोरी होगये।
पुलिस द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर अभियुक्त राहुल निवासी कंजरी बस्ती बिजयनगर, चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल 7 लाख के आभूषण बरामद किए गए है, शेष चुराए माल की बरामदगी के प्रयास किये जारहे है।
पुलिस टीम: थानाधिकारी उदयसिंह, कांस्टेबल जय सिंह, अमित कुमार, रूपलाल, कैलाशचन्द्र