मध्यप्रदेश उपायुक्त कस्टम जैन इंदौर ने गौशाला बांसड़ा का किया अवलोकन
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । भिंडर उपखंड अंतर्गत संचालित श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा मध्य प्रदेश कस्टम कमिश्नर एवं सेंट्रल एक्साइज अरुण कुमार जैन ने गौशाला का अवलोकन किया जैन ने गौ सेवा कार्य की अनुमोदना की प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर शंकर लाल डांगी धर्मेश कुमार डांगी सूरत मित्र मंडल की उपस्थिति रही ।गौशाला की ओर से प्राणी मित्र संस्थापक सचिव श्याम चौबीसा ने स्वागत अभिनंदन किया