एक शाम नववर्ष के नाम भजन संध्या का आयोजन आज ख्याति प्राप्त भजन गायक देंगे प्रस्तुतियां
वल्लभनगर । भींडर शहर के भैरव स्कूल खेल मैदान में चल रही प्रधान क्रिकेट प्रतियोगिता में एक शाम नववर्ष के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन टीम कुबेर सिंह चावड़ा की ओर से रविवार शाम को 7 बजे से आयोजन होगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकार सुर लेहरी लेहरु दास वैष्णव व डीजे किंग गोकुल शर्मा द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
