थर्टी फर्स्ट को सांवरा के दर पंहुचने लगे श्रृद्धालु
उदयपुर । थर्टी फर्स्ट पर मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमडने लग गया। प्रतिवर्ष थर्टी फर्स्ट 31 दिसंबर को अंग्रेजी वर्ष के समापन के दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में लाखों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते हैं। जो रात्रि 12 बजे इसवी सन् के परिवर्तन होने पर हैप्पी न्यू ईयर बोलते हुए भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में नव वर्ष का स्वागत करते हैं। इसी क्रम में इस बार भी शनिवार को थर्टी फर्स्ट 31 दिसंबर होने से दोपहर से ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में हजारों श्रृद्धालु पहुंचने लगे। श्रृद्धालुओं का तांता रात भर चलता रहा। इधर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचने वाले लाखों श्रृद्धालुओं की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा समुचित प्रबंध किए गए।

श्रृद्धालुओं के सांवलियाजी कस्बे में आगमन के लिए भादसोड़ा रोड पर स्थित बाईपास पर ही चार पहिया वाहन को रुकवा कर पार्किंग व्यवस्था की गई। इधर देवकी सदन धर्मशाला से पूर्व, कुरेठा रोड पर कुरेठा नाका से पूर्व सहित सांवलियाजी कस्बे में आने वाले विभिन्न मार्गो को कस्बे से पूर्व ही बेरीकेटिंग कर श्रृद्धालुओं के वाहनों का आवागमन रोका गया। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ श्रृद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित कतारबद्ध लाइन लगवाने के लिए श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा कुरेठा नाका से सिंह द्वार तक बेरिकेटिंग करवाई गई। साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी करवाई गई। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल ने समुचित व्यवस्था करवाई। सांवलियाजी मंदिर मंडल के लगभग 35 सुरक्षा गार्ड व 50 होमगार्ड के जवान मंदिर मंडल के द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था व आवागमन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात किए गए। इधर पुलिस विभाग के भदेसर डिप्टी धर्माराम गिला के निर्देशन तथा मण्डफिया थाना अधिकारी उप निरीक्षक ओम सिंह चुंडावत के नेतृत्व में पुलिस लाइन से आए 25 जवान तथा पुलिस थाना मण्डफिया के पुलिस जवानों को भी पुलिस विभाग के द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया। श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा भगवान के दर्शनार्थ आने वाले श्रृद्धालुओं को लाइव दर्शन करवाने के लिए भी व्यवस्था करवाई गई। भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर सिंह द्वार के पास मंदिर मंडल के द्वारा एलईडी वाल लगवा कर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आने वाले सभी श्रृद्धालुओं को ठाकुर जी के लाइव दर्शन करवाने की व्यवस्था भी करवाई गई।