पर्यावरण के लिए पेड़ों की रक्षा करना आवश्यक है : विधायक डॉ परमार

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों की रक्षा करना आवश्यक है । डाक्टर परमार आज शनिवार को पंचायत समिति नयागांव के सभागार में नयागांव उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार पट्ठा वितरण समारोह में 57 वन अधिकार के पट्टे वितरण कर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन आदिवासी काश्तकारों को वन अधिकर के पट्टे दिए गए है,वे पर्यावरण को बचाने के लिएउस भूमि पर जो पेड़ है उनकी रक्षा करे । समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार,अध्यक्षता पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा, तहसीलदार रेखा, पंचायत समिति सदस्य पन्ना लाल परमार,मणी देवी, नाथी देवी थी ।

इससे पूर्व पंचायत समिति नयागांव के विकास अधिकारी शंकरलाल मेघालय ने अतिथियों का माला, साफ एवं शाल ओडा कर स्वागत किया तथा वनाधिकार पट्टा वितरण पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उपखण्ड नयागांव की ग्राम पंचायत पहाड़ में 16, ग्राम पंचायत डेरी 11, ग्राम पंचायत करावाडा 11, ग्राम पंचायत भोमटावाडा 3, गुडा 3, घाटी 3, सरेरा 7,एवं पाटीया ग्राम पंचायत के तीन जनजाति के काश्तकारों को वनाधिकार के पट्टे वितरण किये गए हैं |
इस अवसर पर ब्लाक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, ग्राम पंचायत भोमटावाडा सरपंच अजेय डामोर, झाझरी सरपंच प्रदीप, सरेरा सरपंच दूर्गा देवी, डेरी सरपंच शारदा परमार, ब्लॉक कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर, महेंद्र सिंह राजपूत,बसन्त सोलवीया, प्रभु लाल सोलवीया, काश्तकार उपस्थित थे | अन्त में प्रधान कमला देवी परमार ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया | समारोह का संचालन गिरिश कलाल ने किया |

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!