गैर सरकारी विद्यालयों की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू
सांस्कृतिक संध्या और सेमीफाइनल आज
वल्लभनगर । गैर सरकारी विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वाधान में लव कुश बाल मंदिर की ओर से आयोजित 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटेवर में प्रातः 11 बजे हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार महामंत्री भवानी प्रताप सिंह झाला ने की। मुख्य अतिथि वल्लभनगर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल मेनारिया विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हीरालाल नागदा , गोपीलाल गायरी ,डालचंद नागदा, ललित कुमार आमेटा ,सुरेश कुमार टाक, नरेंद्र कुमार चपलोत दिनेश जोशी, कालू लाल राव सहित गैर सरकारी स्कूलों के संचालक सुरेश कोठारी, शैलेश चौधरी, कुशाल सिंह शक्तावत ,कुंदन सिंह चुंडावत, मदन नागदा, नारायण डांगी, भव्येश गांधी, मांगी लाल सालवी इंद्र दास वैष्णव, महिपाल सिंह चौहान, केसर सिंह शक्तावत बलवंत सिंह चौहान, श्याम चौबिसा कैलाश शर्मा, राजमल पाटीदार,संपत जाट,शारीरिक शिक्षक नीमत मेनारिया, ओम प्रकाश मेनारिया, दिलीप लोहार ,मदनलाल सुथार, देवी लाल मेनारिया, अनिल कुमार टाक मौजूद थे।अतिथियों ने दीप प्रज्वलन ध्वजारोहण करके उद्घाटन की घोषणा की। आयोजक दिलीप आमेटा ने बताया कि सोमवार शाम को सांस्कृतिक संध्या और मंगलवार को समापन समारोह पारितोषिक वितरण होगा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अनिल स्वर्णकार ने किया। प्रथम दिन सीनियर वर्ग खो खो छात्र वर्ग में मेवाड़ पब्लिक स्कूल और किशन विद्या मंदिर खेरोदा विजेता रहे। खो खो छात्रा वर्ग में एवर शाइन स्कूल दरौली और मेवाड़ पब्लिक स्कूल विजेता रहे। कब्बड़ी खो खो में विजेता टीमों का सेमीफाइनल सोमवार को होगा।