क्रिकेट में मेजबान भटेवर, कब्बडी में सालेड़ा एवं वॉलीबॉल में अरनेड की टीम ने जीता विजेता का खिताब
भटेवर में अखिल भारतीय जणवा समाज खेल महाकुंभ का समापन
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । वल्लभनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटेवर में आयोजित अखिल भारतीय जणवा समाज की 18वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का महाकुंभ का शुक्रवार को संपन्न हुआ । खेलकूद महाकुंभ में वॉलीबॉल विजेता अरनेड ,उपविजेता इंटाली रही। क्रिकेट में मेजबान भटेवर विजेता एवं नवानिया उपविजेता रही तथा कब्बडी में सालेड़ा विजेता एवं इंटाली उपविजेता रही। क्रिकेट में बेस्ट खिलाड़ी कैलाश जणवा व बेस्ट बॉलर निर्मल जणवा रहे। वही कब्बडी में बेस्ट प्लेयर रोहित जणवा सालेड़ा तथा वॉलीबॉल में बेस्ट प्लेयर गौतम जणवा इंटाली रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवम जनता सेना सुप्रीमो महाराज रणधीर सिंह भींडर थे। समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष किशनलाल जणवा ने की। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाज के उपाध्यक्ष योगेंद्र जणवा, मंत्री जगदीश जणवा, कोषाध्यक्ष शंकर लाल जणवा, भटेवर सरपंच हेमन्त अहीर, युवा अध्यक्ष शिवलाल जणवा, खेलमंत्री गेहरी लाल जणवा भी शामिल हुए। गांव के बंशीलाल जनवा, पूर्व सरपंच वेणीराम जणवा, कैलाश जणवा, पुष्कर जणवा, प्रकाश जणवा, हीरालाल जणवा, दुष्यंत जणवा, राजमल जणवा, प्रदीप जणवा सहित गांव के गणमान्य लोगों द्वारा सभी मेहमानों का पगड़ी व ऊपरना पहनाकर मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भिंडर ने बताया की सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से आपसी मेलजोल एवं प्रेमभाव बढ़ता है। वही समाज की युवा प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। समापन समारोह में तीनों खेलो की विजेता व उपविजेता एवं बेस्ट प्लेयर को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरुस्कार प्रदान किए गए।