पंचायत समिति सदस्य संघ ने नो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली
उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य संघ ने उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास को मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री के नाम नो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।जिसमे बताया कि पंचायत में चुनकर आज जनप्रतिनिधियों में जनता को विकास हेतु कई आशाएँ होती है, लेकिन सदस्यों को न तो प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार है न ही पंचायत समिति द्वारा निर्धारित राशि विकास हेतु आवंटित होती है।इसमें पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गुर्जर, भोम सिंह चुण्डावत, रतन सिंह कितावत, बादल देव सिंह राणावत, कैलाश कुँवर, मोहन लाल भील,मांगी लाल मेघवाल, कान सिंह राव,आदि सदस्य मौजूद रहे।