मेनार ढंड तालाब परिदों की दुनिया को हाईकोर्ट जज ने अपने परिवार के साथ करीब से देखा, पक्षियों की अठखेलियाँ देख हुए रोमांचित
वल्लभनगर । सर्दियों की शुरुआत के साथ देश-दुनिया के मेहमान परिंदे मेवाड़ के बर्ड विलेज मेनार के ढंड तालाब, ब्रह्म सागर पर अपना डेरा डालना शुरू कर दिया है। वही बर्ड लवर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सहित पर्यटक रोजाना मेनार ढंड तालाब पहुँच रहे है। अपर सेंशन नयायाधीश (एडीजे) शरद व्यास ने बताया कि अलसुबह हाईकोर्ट जज नवीन चावला विथ फेमेली मेनार ढंड तालाब पर पहुँचे, जहाँ न्यायिक अधिकारी एवं परिवार ने ढंड तालाब में विचरण करते विदेशी मेहमान परिदों को करीब से देखा और उनकी अटखेलियों को कैमरे में कैद किया। मेनार पक्षी प्रेमी रमेश रूपावत, ओमप्रकाश कलावत ने बताया कि अलसुबह हाईकोर्ट जज अपने परिवार के साथ उदयपुर से चित्तौड़गढ़ एक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे और उदयपुर में एडीजे शरद व्यास ने हाईकोर्ट जज को मेनार शौर्य, वीर बलिदान एवं मेहमान परिंदों की जानकारी दी, जिस पर न्यायिक अधिकारी अपने परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ जाते समय मेनार ढंड तालाब पहुँच पक्षियों की प्रजातियों को देखा, हाईकोर्ट जज ने कहा कि मेनार के ग्रामीणों ने इन दोनों तालाबो को इन पक्षियों के लिए संरक्षित रखा है, इससे ही लगता है कि मेनारवासी परिंदों के प्रति सजगता है। इस दौरान पक्षी प्रेमी रमेश रूपावत, ओमप्रकाश कलावत एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।