कल्याणपुर : स्पीड ब्रेकर पर रेडियम नही होने के कारण रोज हो रहे हादसे

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । बाइपास रोड नवीन डामरीकरण रजोल से ऋषभदेव तक बनाया गया सडक डामरीकरण के बीच जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए है जिससे आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है । ग्रामीण बताते है कि स्पीड ब्रेकर पर रेडियम नही लगने से दुर्घटनाए घट रही है । आज भी दोपहर 2:00 बजे चार मोटरसाइकिल सवार घायल हुए । जिनमें भंवरी देवी को घुटने पर चोट लगने से घायल हुई इसी तरह श्यामपुरानिवासी रामलाल भी घायल हुआ । इस तरह आय दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं हो रही है जिस पर ग्रामीणो ने विभाग से स्पीड ब्रेकर पर रेडियम लगवाने की मांग की है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!