प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा के नवभवन निर्माण के लिए विधायक डॉ. दयाराम परमार ने भूमि का अवलोकन कर चिन्हितकरण किया

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने उनकी अनुसंशा पर पंचायत समिति सेमारी के प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा के भवन निर्माण के लिए 143-00 लाख रुपये राज्य सरकार ने स्वीकृत किये, उसका भवन निर्माण करवाने के लिए कुण्डा में अढाई बीघा भूमि जहाँ भवन निर्माण करना हैद्य उसका राजस्व विभाग एवं पंचायत समिति के अधिकारियों को साथ ले कर भूमि चिन्हतिकरण का कार्य करवा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्दोष दिये इससे पूर्व विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार का कुण्डा पहुचने ग्रामीणों उनका माला, साफ पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर जिला परिषद सदस्य विजय राम कलासुआ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु बुज, ओंकार रेबारी पार्षद नगरपालिका सेमारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रमीण उपस्थित थे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!