राजस्थान के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर लौटा उदयपुर जिले के प्रतिभावान स्काउट बालकों का दल
बाँसड़ा,कन्हेयालाल मेनारिया । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय चन्द्र शेखर जोशी के आदेश की पालना में उदयपुर जिले के चयनित चौबीस प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं स्काउट पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर लौटने पर अभिभावकों एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा प्रभारी गोपाल मेनारिया ने बताया कि इस पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में स्काउट एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों ने राजसमंद, अजमेर, नागौर, जोधपुर, पाली और उदयपुर जिले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों एवं सांस्कृतिक धरोहर का भ्रमण कर प्रत्यक्ष अवलोकन करने का सुअवसर प्राप्त किया। यात्रा में स्काउटर गणपतलाल मेनारिया, राधाकिशन एवं गिरिराज शा.शि. बंशीलाल मेनारिया वरिष्ठ सहायक ने छात्रों का विशेष मार्गदर्शन किया। यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय श्रीमान चन्द्र शेखर जोशी ने सभी को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।